- हर साल बड़े-बड़े वादों के साथ आते हैं ये,
हर साल यू ही निराश कर चले जाते हैं ये !
हर बार एक ही बात कह जाते हैं ये,
हर वक्त यही सुनाते हैं ये,
कि बदल कर रख देंगे इस समाज को हमारे लिए ,
हर वक्त यही दावे करते रहते हैं ये!
इनकी बातों में आकर हम अपनी राह से भटक जाते हैं,
इनको अपना बहुमत देकर, बाद में पछताते हैं!
इनके चक्कर में रहकर तो हम झूठ और धोखे ही पाते हैं,
जब कभी होता है हमें इनके झूठ का एहसास ,
तो हम निराश होकर अपने सच्चाई से बने घरौंदो मे लौट आते हैं!
इनकी तो शान झूठी , पहचान झूठी , इनकी तो हर एक बात झूठी,
बदल कर रख देंगे हम इन घूसखोरों को, इनकी तो सरकार झूठी!
– नमिता कुमारी ( एम. ए. प्रथम वर्ष )
हर साल बड़े-बड़े वादों के साथ आते हैं ये, हर साल यू ही निराश कर चले जाते हैं ये !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया
किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया ...
hasy kavita
-
आज कुछ हास्य अपनी अवधी भाषा में जब अठवां दर्जा पास केहेन औ पहुँचेन इंटरकालेज मा। तौ पैजामा छूटि गवा पतलून आय ग...
-
किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया ...
-
वो अक्सर मेरे पास मुस्कुराते हुए आता और बड़े गुमान से बताता यार ! मुझे तो कभी हुआ ही नहीं ‘ये प्यार’ …. एक दिन मुझसे भी जवाब निकल...
-
मोटूराम ! मोटूराम ! दिन भर खाते जाए जाम, पेट को न दे जरा आराम, मोटूराम ! मोटूराम ! स्कूल जो जाए मोटूराम, दोस्त सताए खुलेआम, मोटू, ...
-
हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ…. कभी डाँटती है हमें, तो कभी गले लगा लेती है माँ….. हमारी आँखोँ के आंसू, अपनी आँखोँ मेँ समा ले...
-
अंधकार को दूर कर जो प्रकाश फैला दे बुझी हुई आश में विश्वास जो जगा दे जब लगे नामुमकिन कोई भी चीज उसे मुमकिन बनाने की राह जो दिखा दे वो है...
-
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है। बिक रहा है पानी,पवन बिक न जाए , बिक गयी है धरती, गगन बिक न जाए चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं ., डर है ...
-
साथ साथ जो खेले थे बचपन में वो सब दोस्त अब थकने लगे है किसी का पेट निकल आया है किसी के बाल पकने लगे है सब पर भारी ज़िम्म...
-
समय तो लगता है, शिखर पे जाने में समय तो लगता है शिखर पे जाने में पंछी को उड़ने में चींटी को चढ़ने में महल बनाने में घर सजाने मे...
-
दोस्तों ने कहा ट्राइ करो कभी हास्य व्यंग्य हमने कहा इसमें है हमारा हाथ तंग. अरे! एक कोशिश तो करके देखो थोड़े हंसी क...
No comments:
Post a Comment