ऐसी ही मजेदर कहानियाँ पढने के लिए यहाँ पर कीलिक करें
.हम दोनों ने 18 की उम्र में घर छोड़ा,
.हम दोनों ने 18 की उम्र में घर छोड़ा,
तुमने JEE पास की
मेने Army के लिए Test पास की
तुम्हे IIT मिली,
मुझे Army
तुमने डिग्री हांसिल की,
मेने कठोर प्रशिक्षण,
तुम्हारा दिन सुबह 7 से शुरू होकर शाम 5 खत्म होता
मेरा सवेरे 4 बजे से रात 9 बजे तक और कभी कभार 24 घंटे...
तुम्हारी कनवोकेशन सेरेमनी हुई,
मेरी नियुक्ति हुई,
सबसे बेहतर कंपनी तुम्हे लेकर गयी और सबसे शानदार पैकेज मिला,
मुझे कंधो पर regiment ke naam के साथ पलटन ज्वाइन करने का आदेश मिला,
तुम्हे नोकरी मिली,
मुझे जीने का तरीका,
हर सांझ तुम परिवार से मिलते,
मुझे उम्मीद रहती की जल्द मिलूँगा,
तुम हर त्यौहार उजाले और संगीत में मनाते,
मैं अपने commander संग बंकर में,
हम दोनों की शादी हुई.....
तुम्हारी पत्नी रोज तुम्हे देख लिया करती,
मेरी पत्नी बस मेरे जिन्दा रहने की आस करती,
तुम्हे बिजनेस ट्रिप पर भेजा गया,
मुझे लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल पर भेजा गया,
हम दोनो लोटे ......
हम दोनों की पत्नियां आंसू नहीं रोक पाई....
लेकिन....
तुमने उसके आंसू पोंछ दिए,
मैं नहीं पोंछ पाया,
तुमने उसे गले लगा लिया,
मैं नहीं लगा पाया,
क्यूंकि मैं एक तिरंगे में लिपटे हुए कॉफिन के अन्दर छाती पर मैडल लेकर लेटा हुआ था,
मेरे जीने का तरीका ख़त्म हो गया.....
तुम्हारी नोकरी जारी है....
हम दोनों ने 18 की उम्र में घर छोड़ा
इस लेख ने हमें रुलाया
सीना गर्व और मन ग्लानि से भर आया
इस माटी की खातिर न जाने कितनो ने अपना चिराग गंवाया :'( :'(
🙏EK SOLDIER🙏 🙏🇮🇳🇮🇳JAI BHARAT🇮🇳🇮🇳🙏
लड़के ने मरने के 3 मिनट पहले 2
लड़के ने मरने के 3 मिनट पहले 2
मैसेज किये|
पहला गर्लफ्रेंड
को और
दूसरा दोस्त को|
मेसेज ये
था-
'मैं जा रहा हूँ .. तुमसे बात
करना चाहता हूँ|
जल्दी से
रिप्लाई
करो....'
पहला जवाब आया गर्ल फ्रेंड
का -
'तुम कहाँ हो और
कहाँ जा रहे
हो|
मैं अभी व्यस्त हूँ बाद मे
बात
करती हूँ... '
ये सुनकर उसे बहुत दुःख
हुआ|
फिर थोड़ी देर बाद
दूसरा
मैसेज दोस्त का
आया -
'अबे
अकेले कहाँ जा रहा है,
रुक
मैं भी आता हूँ...!!
ये पढ़कर
वो लड़का मुस्कुराया और
बोला-
'आज फिर प्यार दोस्ती से हार
गया...!!'
. ये मैसज उन दोस्तों को सेंड करो जिनको आप खोना नहीं चाहते मैंने तो कर दिया
I......
Love.......
.....you.... my best frend love is life pk
अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद की वोटिंग चल रही है
अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद की वोटिंग चल रही है
अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद की वोटिंग चल रही है
कोर्ट ने यह फैसला पब्लिक पर छोड़ दिया है
, अब यह आप पर निर्भर करता है
की आप किन्हें वोट देंगे । मेरा आप लोगो से हाथ जोड़कर विनती है
की निचे दिए गए लिंक पर जाकर राम मंदिर को वोट देवे अन्यथा यह फैसला बाबरी मस्जिद के पक्ष में चला जायेगा और राम मंदिर नही बन पायेगा ।
फिलहाल वोटिंग बाबरी मस्जिद के पक्ष में ज्यादा है ,
कृपया अपने हिंदुत्व धर्म की लाज रखते हुए राम मंदिर को वोट देवे और ये मेसेज आगे से आगे फ़ॉरवर्ड करे।
👇🏻👇🏻
https://goo.gl/GdA4kk
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
R.......my dear fndss es link pr jakar apna apna vote do......🙏
चैटिगँ छोडकर इस पोस्ट को जरूर पढेँ वर्ना सारी जिन्दगी चैट ही करते रह जाओग..
चैटिगँ छोडकर इस पोस्ट को जरूर पढेँ वर्ना सारी जिन्दगी चैट ही करते रह जाओग..
1378 मेँ भारत से एक हिस्सा अलग हुआ, इस्लामिक राष्ट्र बना - नाम है इरान.
1761 मेँ भारत से एक हिस्सा अलग हुआ, इस्लामिक राष्ट्र बना - नाम है अफगानिस्तान.
1947 मेँ भारत से एक हिस्सा अलग हुआ, इस्लामिक राष्ट्र बना - नाम है पाकिस्तान.
1971 मेँ भारत से एक हिस्सा अलग हुआ, इस्लामिक राष्ट्र बना - नाम हैँ बांग्लादेश
1952 से 1990 के बीच भारत का एक राज्य इस्लामिक हो गया - नाम है कशमीर...
और अब उत्तरप्रदेश, आसाम और केरला इस्लामिक राज्य बनने की कगार पर है !
और हम जब भी हिँदुओँ को जगाने की बात करते हैँ,
सच्चाई बताते हैँ तो कुछ लोग हमेँ RSS, VHP और SHIV-SENA
, BJP वाला कहकर पल्ला झाङ लेते हैँ !
1 मिनट चैटिगँ छोडकर इस पोस्ट को जरूर.
पढेँ
भारत में मुसलमान कौन है
मैसेज का आखिरी हिस्सा ज़रूर पढें तभी पूरा मतलब समझ आयेगा
धर्म के नाम पर भारत के टुकड़े किये जिसने -
वों जिन्नाह मुसलमान था |
करोडो हिंदुओ का खून बहाया जिसने -
वों हर सुल्तान मुसलमान था ||
हिंदुओ से जबरन इस्लाम कबुल करवाया जिसने -
वों अरब मुसलमान था |
राम मंदिर तोड़कर मस्जिद बनायीं जिसने -
वों बाबर मुसलमान था ||
गुरु तेग बहादुर का सर कलम किया जिसने-
वों औरंगजेब मुसलमान था |
कश्मीर में पंडितो का नरसंहार किया जिसने -
वों हर आतंकी मुसलमान था ||
मुंबई में बम धमाके करवाए जिसने -
वों दाउद मुसलमान था |
भारत में घुसे 5 करोड जाहिलो में -
हर बांग्लादेशी मुसलमान था ||
बुद्ध महावीर कि मुर्तिया तोड़ी जिसने -
वों हर दंगाई मुसलमान था |
भारत के संसद पर हमला किया जिसने-
वों अफजल मुसलमान था ||
गोधरा में कारसेवको कों जिन्दा जलाया जिसने -
वों हर जेहादी मुसलमान था |
पाकिस्तान, असम से हिंदुओ को खदेड़ा जिसने -
वों हर शख्स मुसलमान था ||
26/11 कों हिंदुओ कों गोलियों से भुना जिसने -
वों कसाब मुसलमान था |
अमरनाथ यात्रा पर पाबंदी कि मांग कि है जिसने -
वों गिलानी मुसलमान था ||
अमरनाथ यात्रियों पे जजिया लगाया है जिसने -
वों मंत्री मुसलमान था |
100 करोड हिंदुओ कों काटने कि कसम खायी है जिसने-
वों ओवैसी भी मुसलमान हे ||
इसमें आगे की पंक्तिया .......................
>>>>>>>>>जो गाय काट के खाता हैं -
वो हर शख्स मुस्लमान हैं |
वो वन्देमातरम नहीं गाता -
वो हर शक्श मुस्लमान हैं ||
कश्मीर में भारत मुर्दाबाद बोलता हैं -
वो शक्श मुस्लमान हैं |
हैदराबाद में तिरंगा जलाने वाला -
हर शक्श मुस्लमान हैं ||
जो लव जिहाद करता हैं -
वो हर शक्श मुस्लमान हैं |
जो देश बर्बाद करने की सोचने वाली -
हर हाथ मुसलमान है!!!!
जो यह मॅसेज फाॅर्वड नही करता वो हर शक्श मुसलमान हो।
मुसलमानो को करारा जवाब है हर हिन्दु को शेयर करना चाहिये!!!
आज पता चलेगा कितने हिन्दु एक हो गये है!!!!
वन्दे मातरम
जागो...हिन्दु.....जागो.....
इस मेसेज को पढ़ने से पहले ध्यान दे।इस मेसेज में शनिदेव की कसम दी हुए है।
मुझे कसम है भगवान शनिदेव की मैं ये मेसेज कम से कम दस लोगो को भेजूंगा।
🚩🚩भारत माता की जय 🚩🚩🗡🗡
अच्छा स्वभाव जीवन भर टिकेगे
🌹"पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता🌺🎄,
🌻🍒 जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे।🌺🎄
🌹🍀इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता,
जब तक आप उसे अपने अंदर आने की अनुमति न दें।"🍀🌹
🌻अच्छा दिल और🌻🍒अच्छा स्वभाव दोनो🍒🌿आवश्यक है।🌿
🍇अच्छे दिल से कई रिस्ते बनेगे और🍇
☘🍀अच्छे स्वभाव से वो🌿
🐾जीवन भर टिकेगे!🐾
🌷 शुभ प्रभातम् 🌷
ऐसी लत पड़ गयी है, की छुटती नहीं, आदत SMS करने की फुटती नहीं,
ऐसी लत पड़ गयी है, की छुटती नहीं,
आदत SMS करने की फुटती नहीं,
पिछले हफ्ते का recharge ख़तम होने को,
mobile से पर उँगली है उठती नहीं!
माना SMS दस पैसे per head है,
पर network में 'मजाल', friends भी दो सौ दस है,
सबको करने में तो खर्चा है जी!
कोई offer अच्छा है जी ?
क्या इससे सस्ता है जी ?
हमे क्या पता था, status हमारा, friends पे यूँ जाहिर भी होगा,
करो न SMS , तो झट ताड़ लेते, 'Balance तेरा काफी न होगा !'
जेब तंग अपनी, कैसे ख़र्च करें ?
बेहतर है internet पे ही search करें !
Net के जैसा कुछ, मुफ्त सा नहीं है!
हजारों sites पे 'Free SMS Send ' है,
सारे messengers में भी free option है,
मामला यूँ भी निपटता है जी!
ये offer अच्छा है जी !
हाँ, सबसे से सस्ता है जी !
ऐसी लत पड़ गयी है, की छुटती नहीं,
आदत SMS करने की फुटती नहीं,
पिछले हफ्ते का recharge ख़तम होने को,
mobile से पर उँगली है उठती नहीं!
माना SMS दस पैसे per head है,
पर network में 'मजाल', friends भी दो सौ दस है,
सबको करने में तो खर्चा है जी!
कोई offer अच्छा है जी ?
क्या इससे सस्ता है जी ?
हमे क्या पता था, status हमारा, friends पे यूँ जाहिर भी होगा,
करो न SMS , तो झट ताड़ लेते, 'Balance तेरा काफी न होगा !'
जेब तंग अपनी, कैसे ख़र्च करें ?
बेहतर है internet पे ही search करें !
Net के जैसा कुछ, मुफ्त सा नहीं है!
हजारों sites पे 'Free SMS Send ' है,
सारे messengers में भी free option है,
मामला यूँ भी निपटता है जी!
ये offer अच्छा है जी !
हाँ, सबसे से सस्ता है जी !
पिछले हफ्ते का recharge ख़तम होने को,
mobile से पर उँगली है उठती नहीं!
माना SMS दस पैसे per head है,
पर network में 'मजाल', friends भी दो सौ दस है,
सबको करने में तो खर्चा है जी!
कोई offer अच्छा है जी ?
क्या इससे सस्ता है जी ?
हमे क्या पता था, status हमारा, friends पे यूँ जाहिर भी होगा,
करो न SMS , तो झट ताड़ लेते, 'Balance तेरा काफी न होगा !'
जेब तंग अपनी, कैसे ख़र्च करें ?
बेहतर है internet पे ही search करें !
Net के जैसा कुछ, मुफ्त सा नहीं है!
हजारों sites पे 'Free SMS Send ' है,
सारे messengers में भी free option है,
मामला यूँ भी निपटता है जी!
ये offer अच्छा है जी !
हाँ, सबसे से सस्ता है जी !
एक बार राधा जी ने कृष्णा से पूछा :
ये मैसेज अपने जीवन के अच्छे दोस्तों को भेजो, अगर 6 मैसेज आपको वापिस आये तो
U R SO Lucky
एक बार राधा जी ने कृष्णा से पूछा :
गुस्सा क्या है..?
बहुत खुबसूरत जवाब मिला :
किसी की गलती की सजा
खुद को देना..!
एक बार राधा ने कृष्णा से पूछा :
दोस्त और प्यार में क्या
फर्क होता है..?
कृष्णा हंस कर बोले :
प्यार सोना है..
और दोस्त हीरा..
सोना टूट कर दुबारा बन सकता है..
मगर हीरा नहीं..!
एक बार राधा जी ने कृष्णा से पूछा :
मैं कहाँ कहाँ हूँ..?
कृष्णा ने कहा :
तुम मेरे दिल में..
साँस में..
जिगर में..
धड़कन में..
तन में..
मन में..
हर जगह हो..!
फिर राधा जी ने पूछा :
मैं कहाँ नहीं हूँ..?
तो कृष्णा ने कहा :
मेरी किस्मत में..!
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा :
प्यार का असली मतलब क्या
होता है..?
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा :
जहाँ मतलब होता है..
वहां प्यार ही कहाँ होता है..!
एक बार राधा ने कृष्णा से पूछा :
आपने मुझे प्रेम किया..
लेकिन शादी रुकमणी से की..
ऐसा क्यों..?
कृष्णा ने हँसते हुए कहा : राधे !
शादी में दो लोग चाहिए....
और हम तो एक हैं....।
ये special smile है,
इसे आप उन लोगों को
send Karo जिन्हें आप
कभी उदास नहीं देखना चाहते ।
मैंने तो कर दिया ।
अब आपकी मर्जी....🙏🏻
मगर यादव क्या होते हैं
मगर यादव क्या होते हैं
गब्बर : - अरे ओ सांभा कितने आदमी थे?
सांभा : - अकेला ही था
गब्बर : - और तुम
सांभा : - सरदार, हम 10 थे
गब्बर : - वो अकेला और तुम 10 फिर भी मार खाकर आ गए
सांभा : - वो सब से अलग था
गब्बर : - मुझे उसकी पहचान बताओ
सांभा :- सरदार उसके हाथ में लाठी , माथे पर लाल पगड़ी और धोती कुर्ता पहने हुए था
गब्बर :- ओ तेरी कि,
तुमने मेरा नाम तो नहीं बताया होगा ना
सांभा :- नहीं सरदार, मगर आप इतना चौंक क्यूँ गए
गब्बर :- अरे यहाँ से जल्दी भागो सालो .
सांभा :- मगर क्यूँ सरदार
गब्बर :- अरे भागो .. तुमने यादव को छेड़ दिया है
सांभा :- मगर यादव क्या होते हैं
गब्बर :-
अरे यादव कोई कौम नहीं है और ना ही कोई यूनियन।
यादव खुद एक काल है , वेद है , शास्त्र है , समय है और एक अमिट अपार शक्ति है .. शिवजी के अंश से पैदा हुई उर्जा का अंश है यादव ..
सांभा :- सरदार वो शुरूआत में तो हाथ जोड़ रहा था मगर जब हमने जबरदस्ती लूटने की कोशिश कि तो उसने हमारा ये हाल कर दिया ..
वो शक्ल से बहुत ही शांत और साधारण लग रहा था
गब्बर :- अरे क्रांति हमेशा वो ही लाते हैं जो शांति प्रिय होते हैं..
यूँ धूल तो झूंड भी उठाते हैं
ये वो मानव जाति है जो युद्ध में चलते हुए रथ का पहिया बदल देते हैं ..
इनके पास जन्म से ही अस्त्र शस्त्र ज्ञान का योग होता है जो पृथ्वी पर और किसी भी मानव जाति में नहीं होता..
इनके बिना तो देवालय भी अशुद्ध माने जाते हैं ..
इनके अंदर त्रिदेव शक्ति विद्यमान है ..
1. ब्रह्मा जी का ब्रह्म ज्ञान
2. विष्णु जी का स्तुतीकरण
3. शिव जी का अमिट प्रभान
देवों का भी सबसेप्रिय मानव यादव ही है
क्योंकि ये हर क्षेत्र में निपुण हैं;
वो चाहे अस्त्र शस्त्र हो,
काल वैदिक शास्त्र हो
या भौतिक जगत ज्ञान हो
इस पृथ्वी पर वर्तमान में 52 करोड़ 63 लाख यादव हैं;
अगर पृथ्वी के एक कोने पर मिलकर खड़े हो गए तो पृथ्वी को एक तरफ झुका सकते हैं ...
* *
सबसे ज्यादा यादव की जनसंख्या वाला देश ....
हिन्दुस्तान,
5 करोड़ 79 लाख
सबसे ज्यादा प्रतिशत यादव जनसंख्या वाला राज्य ..राजस्थान ,
56% यादव हैं
यादव के देश;
हिन्दुस्तान , नेपाल , श्री लंका , भूटान , तिब्बत , मयंमार , चीन , अफगानिस्तान , तुर्किस्तान
और....
यादव के संस्कार सबसे अहम हैं,
यादव की शक्ति सबसे अमिट है,
यादव का सम्मान सबसे बड़ा सम्मान है
यादव ना राज के भूखे हैं,
यादव ना ताज के भूखे हैं,
यादव एक अमिट शक्ति है,
यादव सम्मान और संस्कार के भूखे होते हैं
विश्व यादव मंच
हर हर महादेव,
जय यादव संस्कार,
जय यादव ,
जय हिन्दुत्व राज
अगर यादव का अपमान किया तो समझ लो खुद का अपमान किया,
अगर यादव को खुश रखोगे तो दूनिया भी खुश रहेंगी।
हर हर महादेव।।
अगर यादव बंश से हैं तो शेयर करें;
इग्नोर तो जलने वाले भी कर देंगे
⛳ जय श्री कृष्णा ⛳
मां तो जन्नत का फूल है,
मां तो जन्नत का फूल है,
"🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, 🌷🌷
🌷 बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !🌷
🌷 बड़ी मेहनत से जिसने पाला,🌷
🌷 आज वो मोहताज हो गई !🌷
🌷 और कल की छोकरी, 🌷
🌷 तेरी सरताज हो गई !🌷
🌷 बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !🌷
🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷
🌷 पेट पर सुलाने वाली, 🌷
🌷 पैरों में सो रही !🌷
🌷 बीवी के लिए लिम्का,🌷
🌷 माँ पानी को रो रही !🌷
🌷 सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !🌷
🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!🌷🌷
🌷 माँ मॉजती बर्तन, 🌷
🌷 वो सजती संवरती है !🌷
🌷 अभी निपटी ना बुढ़िया तू , 🌷
🌷 उस पर बरसती है !🌷
🌷 अरे दुनिया को आई मौत, 🌷
🌷 तेरी कहाँ गुम हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷
🌷अरे जिसकी कोख में पला, 🌷
🌷 अब उसकी छाया बुरी लगती,🌷
🌷 बैठ होण्डा पे महबूबा, 🌷
🌷 कन्धे पर हाथ जो रखती,🌷
🌷वो यादें अतीत की, 🌷
🌷 वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷
🌷 बेबस हुई माँ अब, 🌷
🌷 दिए टुकड़ो पर पलती है,🌷
🌷अतीत को याद कर, 🌷
🌷 तेरा प्यार पाने को मचलती है !🌷
🌷 अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत हो गई !🌷
🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷
🌷मां तो जन्नत का फूल है,🌷
🌷प्यार करना उसका उसूल है ,🌷
🌷दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,🌷
🌷 मां की हर दुआ कबूल है ,🌷
🌷 मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है 🌷
🌷 मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,❤
🌷अगर अपनी मां से है प्यार तो 🌷
🌷 अपने सभी दोस्तो को सेन्ड करे वरना ,🌷
🌷 🌷ये मेसेज आपके लिये फिजूल है.🌹🌷" - आज पता चल जायेगा आप अपनी माँ से कितना प्यार करते है ।
बहुत ही अच्छी स्टोरी है कृपया जरूर पढ़ें
बहुत ही अच्छी स्टोरी है कृपया जरूर पढ़ें
.
एक जौहरी के निधन के बाद उसका
परिवार संकट में पड़ गया।😂😂
,
खाने के भी लाले पड़ गए।😇
,
एक दिन उसकी पत्नी ने अपने 💃बेटे
को नीलम का एक हार
देकर कहा- 'बेटा, इसे अपने चाचा की
दुकान पर ले जाओ।😂
,
कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें।😛
,
💃बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया।
,
👳चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख
परखकर कहा- बेटा,
मां से कहना कि अभी बाजार
बहुत मंदा है।😍
,
थोड़ा रुककर बेचना,
अच्छे दाम मिलेंगे।😍
,
उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि
तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।😁😁
,
अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान
पर जाने लगा और वहां हीरों
रत्नो की परख का काम सीखने लगा।😍😍
,
एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया।
लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने
आने लगे।😍😍
,
एक दिन उसके चाचा ने कहा, बेटा अपनी
मां से वह हार लेकर आना और कहना
कि अब बाजार बहुत तेज है,😍😍
,
उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।😁
,
मां से हार लेकर उसने परखा तो
पाया कि वह तो नकली है।😇😂
,
वह उसे घर पर ही छोड़ कर
दुकान लौट आया।😂😂
,
👳चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए?
,
उसने कहा, वह तो नकली था।😊😍
,
तब 👳चाचा ने कहा- जब तुम पहली बार
हार लेकर आये थे, तब मैं उसे
नकली बता देता तो तुम सोचते कि
आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा
हमारी चीज को भी नकली
बताने लगे।😍
,
आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो
पता चल गया कि हार सचमुच नकली है।😍
,
सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में
हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं,
सब गलत है।😛😂
,
और ऐसे ही गलतफहमी का शिकार
होकर रिश्ते बिगडते है।
Think and Live Long Relationship
ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़
किसी अपने का दामन.😇
,
ज़िंदगी बीत जाती है
अपनो को अपना बनाने में.😇
👉अगर ये कहानी आपका दिल छु गई तो बिना पोस्ट शेयर किये बिना मत रहिएगा।।
आज कुछ हास्य अपनी अवधी भाषा में
आज कुछ हास्य अपनी अवधी भाषा में
जब अठवां दर्जा पास केहेन
औ पहुँचेन इंटरकालेज मा।
तौ पैजामा छूटि गवा
पतलून आय गै नालेज मा।
पैन्ट शर्ट हम पहिनि लेहेन
औ बारन मा कंघी मारा।
मूडे मा साफा बाँधि लीन
हैंडिल मा टाँगि लेहेन झ्वारा।
चलतै अम्मा टोंकि दिहिन
छूँछै कहाँ जाव नाना ।
दिन भरि भूँखे मरि जइहौ
लिहे जाव थ्वारा खाना।
अब टिफिन सिफिन तौ रहा नही
खाना कैसे लै जाई।
चारि परेठा औ अचार
बाँधि रुमालै मा लांई।
फिर नोट पाँच कै दिहिन आय
सूखै न बेटवा खाय लेहेव।
लियौ रुपैय्या धरे रहौ
कुछ चाट साट लगुवाय लेहेव।
खैर चलेन हम घर ते फिर
घंटा भर सइकिल दौरावा।
जब हम थकि कै चूर भयेन
तब जाय कहूँ कालेज आवा।
पहिलेन दिन कुछ देर होइ गई
पहिला घंटा छूटि गवा।
मोट बेहैय्या कै लगदा
हमरे हाथे पै टूटि गवा।
खैर गएन फिर कक्षा मा हम
फिर बैठै कै जघा बनाया।
आगे तौ खाली रही नही
पाछे बैठै का पावा ।
अब शुरू गणित कै क्लास भई
समझि कुछू न हम पाई।
खाना कै खुशबू सूँघि सूँघि
सोंचित इहिका कब खाई।
एतने मा जाने का भवा
टीचर हमका किहिन खडा।
आधे औ चौथाई मा
चलौ बताऊ कौन बडा।
अब खाना ते ध्यान हटा
हम खडे समस्या साथ खडी।
ई बटा सटा के चक्कर मा
लागत है हमका मार पडी।
आधे मा नीचे दुइ देखाय
चौथाई मा चारि धरा ।
दुइ दूना चारि पढा अब तक
चौथाइन बडा देखाय परा।
पूरी कक्षा हँसै लागि
जब जवाब हम बतलावा ।
इज्जत कै खटिया खडी हुई
सही जवाब न दै पावा।
फिर अँगरेजी की कक्षा मा
एक बार फिर नाक कटी।
नाउन नव्वा की दुलहिन
कहतै सबकै छूटि हँसी।
Subscribe to:
Posts (Atom)
किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया
किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया ...
hasy kavita
-
आज कुछ हास्य अपनी अवधी भाषा में जब अठवां दर्जा पास केहेन औ पहुँचेन इंटरकालेज मा। तौ पैजामा छूटि गवा पतलून आय ग...
-
किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया ...
-
वो अक्सर मेरे पास मुस्कुराते हुए आता और बड़े गुमान से बताता यार ! मुझे तो कभी हुआ ही नहीं ‘ये प्यार’ …. एक दिन मुझसे भी जवाब निकल...
-
मोटूराम ! मोटूराम ! दिन भर खाते जाए जाम, पेट को न दे जरा आराम, मोटूराम ! मोटूराम ! स्कूल जो जाए मोटूराम, दोस्त सताए खुलेआम, मोटू, ...
-
हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ…. कभी डाँटती है हमें, तो कभी गले लगा लेती है माँ….. हमारी आँखोँ के आंसू, अपनी आँखोँ मेँ समा ले...
-
अंधकार को दूर कर जो प्रकाश फैला दे बुझी हुई आश में विश्वास जो जगा दे जब लगे नामुमकिन कोई भी चीज उसे मुमकिन बनाने की राह जो दिखा दे वो है...
-
किसी कवि ने क्या खूब लिखा है। बिक रहा है पानी,पवन बिक न जाए , बिक गयी है धरती, गगन बिक न जाए चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं ., डर है ...
-
साथ साथ जो खेले थे बचपन में वो सब दोस्त अब थकने लगे है किसी का पेट निकल आया है किसी के बाल पकने लगे है सब पर भारी ज़िम्म...
-
समय तो लगता है, शिखर पे जाने में समय तो लगता है शिखर पे जाने में पंछी को उड़ने में चींटी को चढ़ने में महल बनाने में घर सजाने मे...
-
दोस्तों ने कहा ट्राइ करो कभी हास्य व्यंग्य हमने कहा इसमें है हमारा हाथ तंग. अरे! एक कोशिश तो करके देखो थोड़े हंसी क...