खुशियों की महक से है बनती जिंदगी,
सपनों की कलम से है लिखनी जिंदगी ।
कहना है तुझसे बस इतना जिंदगी ,
हर मोड़ पर, तू संभलना जिंदगी ।
जीत आसानी से मिले तो क्या जिंदगी ,
कभी-कभी दुख भी सहना जिंदगी ।
पर आखिर में तो है हँसना जिंदगी ,
कांटो के बीच है रहना जिंदगी ।
पर गुलाबों की तरह है महकना जिंदगी ।।
आखिर में है ये कहना जिंदगी ,
कि हर वक्त यूं जियो जिंदगी ।
कि अगले पल फिर मिले या ना मिले जिंदगी ।।
No comments:
Post a Comment