second year में आके एक दिन झा जी निकले घूमने,
ऊँची-ऊँची बिल्डिंग देख लगे चक्कर खा के झूमने|
ऐसी ही एक ऊँची बिल्डिंग को देख रहे थे गौर से,
पास आकर एक आदमी ने माँगा किराया 4 रुपये पर फ्लोर के|
बताया ये दिल्ली है हर मंजिल देखने का किराया है,
12 रुपये दिए झा ने, कहा बस तीसरा flore ही नजर आया है|
दिल्ली घूम के रूम पे पहुंचे room partner को कथा सुनाये,
कहा देख रहा था तेरहवी आज रुपये चालीस बचाए|
room partner ने हाथ जोड़कर दिल से बोला “मान गए यार,
आप जैसे बूधिमान को तो मिलना चाहिए पुरस्कार”|
ऐसी कहानी सुनकर कोई भी अपनी हसी नहीं रोक पाया,
अगले दिन कॉलेज मैं यही किस्सा रहा छाया|
ऊँची-ऊँची बिल्डिंग देख लगे चक्कर खा के झूमने|
ऐसी ही एक ऊँची बिल्डिंग को देख रहे थे गौर से,
पास आकर एक आदमी ने माँगा किराया 4 रुपये पर फ्लोर के|
बताया ये दिल्ली है हर मंजिल देखने का किराया है,
12 रुपये दिए झा ने, कहा बस तीसरा flore ही नजर आया है|
दिल्ली घूम के रूम पे पहुंचे room partner को कथा सुनाये,
कहा देख रहा था तेरहवी आज रुपये चालीस बचाए|
room partner ने हाथ जोड़कर दिल से बोला “मान गए यार,
आप जैसे बूधिमान को तो मिलना चाहिए पुरस्कार”|
ऐसी कहानी सुनकर कोई भी अपनी हसी नहीं रोक पाया,
अगले दिन कॉलेज मैं यही किस्सा रहा छाया|
No comments:
Post a Comment