second year में आके एक दिन झा जी निकले घूमने,

second year में आके एक दिन झा जी निकले घूमने,
ऊँची-ऊँची बिल्डिंग देख लगे चक्कर खा के झूमने|

ऐसी ही एक ऊँची बिल्डिंग को देख रहे थे गौर से,
पास आकर एक आदमी ने माँगा किराया 4 रुपये पर फ्लोर के|

बताया ये दिल्ली है हर मंजिल देखने का किराया है,
12 रुपये दिए झा ने, कहा बस तीसरा flore ही नजर आया है|

दिल्ली घूम के रूम पे पहुंचे room partner  को कथा सुनाये,
कहा देख रहा था तेरहवी आज रुपये चालीस बचाए|

room partner ने हाथ जोड़कर दिल से बोला “मान गए यार,
आप जैसे बूधिमान को तो मिलना चाहिए पुरस्कार”|

ऐसी कहानी सुनकर कोई भी अपनी हसी नहीं रोक पाया,
अगले दिन कॉलेज मैं यही किस्सा रहा छाया|

No comments:

Post a Comment

किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया

  किसान  की  जमीन  को गलत तरीके  से  बहला  फुसला कर के                                            कब्जे  में किया ...

hasy kavita