भारत माता की जय



भारत माता की जय
भारत माता की जय से आओ करें वीर सपूतों को नमन
आज जिनकी वजह से देश में शांति और अमन
इस वतन पर मिटे हैं अनगिनत गुलाब
जिनकी खुशबू लिए भारत बना है महान
उन क्रांतिवीरों की गाथा हम यूँ हीं गाते जायेंगे
देश की हर तरक्की में उन्हें याद करते जायेंगे
हर मुश्किल घड़ी में हमने दुश्मनों को भी गले लगाया है
हो बांग्लादेश या हो पाकिस्तान हमने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है
आजादी के लिए हमने बहुत खून बहाया है
एकता से हमने अंग्रेजों को भी मार भगाया है
सलाम है ऐसे वीर सपूतों को जिन्होंने आजादी दिलाई है
भारत माता के चेहरे पर फिर हंसी लौटाई है
गर्व है मुझे मेरे भारत पर, इसकी आन और शान पर
वादा है मेरा….. वन्देमातरम गाता जाऊंगा
हर बुराई को इस जमीन से हटाऊंगा

No comments:

Post a Comment

किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया

  किसान  की  जमीन  को गलत तरीके  से  बहला  फुसला कर के                                            कब्जे  में किया ...

hasy kavita