ऐसी लत पड़ गयी है, की छुटती नहीं, आदत SMS करने की फुटती नहीं,



ऐसी लत पड़ गयी है, की छुटती नहीं,
आदत SMS करने की फुटती नहीं,
पिछले हफ्ते का recharge ख़तम होने को,
mobile से पर उँगली है उठती नहीं!

माना SMS दस पैसे per head है,
पर network में 'मजाल', friends भी दो सौ दस है,
सबको करने में तो खर्चा है जी!

कोई offer अच्छा है जी ?
क्या इससे सस्ता है जी ?

हमे क्या पता था, status हमारा, friends पे यूँ जाहिर भी होगा,
करो न SMS , तो झट ताड़ लेते, 'Balance तेरा काफी न होगा !'

जेब तंग अपनी, कैसे ख़र्च करें ?
बेहतर है internet पे ही search करें !

Net के जैसा कुछ, मुफ्त सा नहीं है!

हजारों sites पे 'Free SMS Send ' है,
सारे messengers में भी free option है,
मामला यूँ भी निपटता है जी!

ये offer अच्छा है जी !
हाँ, सबसे से सस्ता है जी !

No comments:

Post a Comment

किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया

  किसान  की  जमीन  को गलत तरीके  से  बहला  फुसला कर के                                            कब्जे  में किया ...

hasy kavita