दो घंटे खड़ा कराने के बाद कहतीं हैं, 'दुकान में आप हड़बड़ी कर देतें है!'






दो घंटे खड़ा कराने के बाद कहतीं हैं,
'दुकान में आप हड़बड़ी कर देतें है!'


'चलो फ़ोन रखती हूँ' कहने का मतलब,
आधा घंटा और मसखरी कर लेतें है!


जिस दिन है होती उनसे बहस,
शरबत को वो कढ़ी कर देतें है!


फुर्सत गज़ब, तरकीबें अजब,
फिर से कपडे घड़ी कर लेतें है ! 

ख़ुशी की बची न कोई गुंजाईश, 
सारे ग्रहों को वो शनि कर देतें हैं!


उलझ के उनसे कौन शामत बुलाए,
वो जैसा कहें, हम वहीँ कर देतें है!


बस देतें है धमकी जाने की माइके,
हसरत कहाँ हमारी पूरी कर देतें है!


यूँ करते है दूध में किफ़ायत वो 'मजाल',
सीधे दिमाग का ही वो दही कर देते हैं!

No comments:

Post a Comment

किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया

  किसान  की  जमीन  को गलत तरीके  से  बहला  फुसला कर के                                            कब्जे  में किया ...

hasy kavita