आग बन जाए गुलिस्तां यहां
गर कामिल तेरा ईमान हो जाए
गर कामिल तेरा ईमान हो जाए
इतना भी अकेला न रहना कभी
के खाली दिल का मकान हो जाए
के खाली दिल का मकान हो जाए
बोझिल लगने लगती हैं ये साँसें
ज़िन्दगी जब इम्तिहान हो जाए
ज़िन्दगी जब इम्तिहान हो जाए
सुनता नहीं वो फिर किसी की
जब दिल यह बेईमान हो जाए
जब दिल यह बेईमान हो जाए
अल्फ़ाज़ कहो न उर्दू में कुछ
शहद सी यह जुबान हो जाए
शहद सी यह जुबान हो जाए
No comments:
Post a Comment