जिंदगी का भरोसा नहीं, कब क्या, दिखा दे

जिंदगी का भरोसा नहीं, कब क्या, दिखा दे :
जिंदगी का भरोसा नहीं, कब क्या, दिखा दे,
Windows का नया version आया हो गोया !
सवाल-ए-जिंदगी, क्या करें, क्या न करें,
Abort,Retry,Fail ? सामने आया हो गोया !
अचानक हो गया वो यूँ दुनिया से रुखसत,
Ctrl Alt Del किसी ने दबाया हो गया !
धीरे धीरे हुए सपने मक्कमल ऐसे,
Inkjet से print out बाहर आया हो गया !
दिल बहला सभी का आगे बढ़ जाते ‘मजाल’,
फलसफा Fwd Email का अपनाया हो गोया !
जिंदगी का भरोसा नहीं, कब क्या, दिखा दे,
Windows का नया version आया हो गोया !
सवाल-ए-जिंदगी, क्या करें, क्या न करें,
Abort,Retry,Fail ? सामने आया हो गोया !
अचानक हो गया वो यूँ दुनिया से रुखसत,
Ctrl Alt Del किसी ने दबाया हो गया !
धीरे धीरे हुए सपने मक्कमल ऐसे,
Inkjet से print out बाहर आया हो गया !
दिल बहला सभी का आगे बढ़ जाते ‘मजाल’,
फलसफा Fwd Email का अपनाया हो गोया !

No comments:

Post a Comment

किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया

  किसान  की  जमीन  को गलत तरीके  से  बहला  फुसला कर के                                            कब्जे  में किया ...

hasy kavita