बस इसलिए की, जयका-ए-जिंदगी पता चले :

बस इसलिए की, जयका-ए-जिंदगी पता चले :
बस इसलिए की, जयका-ए-जिंदगी पता चले,
चखते है ग़म जरूर, पर हलवाई की तरह !
नहीं देतें है पनाह, ज्यादा देर हम ग़म को ,
वाकिफ है, ये टिक जाता घरजमाई की तरह !
इक बार कर गया जो घर, ये ग़म अन्दर,
ताउम्र सहना पड़ सकता, लुगाई की तरह !
कड़क वक़्त, कड़क जेब, कड़क ठण्ड थी ‘मजाल’,
ग़म को ही ओढ़ सो गए रजाई की तरह !

No comments:

Post a Comment

किसान की जमीन को गलत तरीके से बहला फुसला कर के कब्जे में किया

  किसान  की  जमीन  को गलत तरीके  से  बहला  फुसला कर के                                            कब्जे  में किया ...

hasy kavita